कृषि विज्ञान केंद्र, रामगढ़

कृषि विज्ञान केंद्र, आईसीएआर-आरसीईआर, रामगढ़

कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके), आईसीएआर-आरसीईआर, रामगढ़ (झारखंड), भाकृअनुप के पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना से संबद्ध है और इसने जुलाई, 2014 से प्रौद्योगिकी आकलन, परिष्‍करण और प्रौद्योगिकी उत्‍पाद के प्रदर्शन के अधिदेश के साथ कार्य करना प्रारंभ किया था। वर्तमान में, यह कृषि विज्ञान केंद्र निम्‍नलिखित क्रियाकलापों का संचालन कर रहा है :

  • विभिन्‍न कृषि प्रणालियों के तहत स्‍थान-विशिष्‍ट कृषि प्रौद्योगिकियों की पहचान के लिए खेतों में परीक्षण ।
  • इन प्रौद्योगिकियों की उत्‍पादन क्षमता को स्‍थापित करने के लिए किसानों के खेतों में अग्रिम पंक्ति प्रदर्शनों का आयोजन ।
  • आधुनिक कृषि प्रौद्योगिकियों में किसानों के ज्ञान और कौशल को अद्यतन करने के लिए किसानों को प्रशिक्षण ।
  • प्रौद्योगिक विकास के अग्रणी क्षेत्रों में दक्ष बनाने हेतु प्रसार कार्मिकों को प्रशिक्षण ।
  • जिले की कृषि अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार हेतु सार्वजनिक, निजी और स्‍वैच्छिक सेक्‍टर द्वारा की जा रही पहलों के समर्थन के लिए कृषि प्रौद्योगिकी के संसाधन और ज्ञान केंद्र के तौर पर कार्य करना। 

 

कृषि विज्ञान केंद्र, रामगढ़ के कार्मिकों की सूची

क्रम सं.

नाम 

पदनाम

1.

डॉ. दुष्‍यंत कुमार राघव (पादप संरक्षण)

प्रभारी कार्यक्रम समन्वयक एवं एसएमएस

2.

डॉ. इंद्रजीत (कृषि प्रसार)

एसएमएस

3.

डॉ. धरमजीत खेरवार (बागवानी/कृषि वानिकी)

एसएमएस

4.

श्री सनी कुमार

फार्म प्रबंधक

5.

श्री फिरोज अख्‍तर

सहायक