सामाजिक- आर्थिक एवं प्रसार

सामाजिक-आर्थिक तथा प्रसार प्रभाग (डीएसईई)

इस प्रभाग को निम्‍नलिखित उद्देश्‍यों के साथ प्रारंभ किया गया

  • कृषि प्रौद्योगिकियों का सामाजिक-आर्थिक प्रभाव और प्रभाव के आकलन पर अध्‍ययन
  • सेवा प्रदाता सहित सामाजिक-आर्थिक और नीतिगत अनुसंधान
  • प्रौद्योगिकी आकलन, परिष्‍करण और हस्‍तांतरण
  • क्षमता निर्माण और मानव संसाधन विकास

अधिदेश

  • सामाजिक-आर्थिक और नीतिगत अनुसंधान
  • प्रौद्योगिकी आकलन और परिष्‍करण
  • प्रौद्योगिकी हस्‍तांतरण
  • मानव संसाधन विकास और पूर्वी क्षेत्र हेतु प्रौद्ययोगिकियों के प्रभाव का आकलन

हमारे वैज्ञानिक

क्रम सवैज्ञानिक का नामपदप्रोफाईल विवरणी
1.डॉ. उज्ज्वल कुमार (कृषि प्रसार), प्रभागाध्‍यक्ष एवं प्रधान वैज्ञानिक
2.डॉ. अभय कुमार (कृषि सांख्‍यकी), प्रधान वैज्ञानिक
3.डॉ. नरेश चंद्रा (कृषि अर्थशास्‍त्र), प्रधान वैज्ञानिक
4.डॉ. धीरज कुमार सिंह (कृषि प्रसार) वैज्ञानिक (एसएस)
5.डॉ. तन्‍मय कुमार कोले
(बागवानी), वैज्ञानिक
6.डॉ अनिर्बाण मुखर्जी (कृषि प्रसार), वैज्ञानिक
7.डॉं रोहन कुमार रमन(कृषि सांख्‍यकी), वैज्ञानिक